Advertisement
देशबिज़नेस

Gold Rate Today : लगातार चौथे दिन गिरे सोने के भाव, चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानें क्या है आज का रेट

 

देशभर में सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला लगातार चौथे दिन भी जारी रहा है। दिल्ली, मुंबई, जयपुर और अन्य प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोना आज 97,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट सोना 89,400 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर, चांदी ने नए शिखर को छूते हुए 1,09,100 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंचाई हासिल कर ली है।

READ MORE : रायपुर में बड़ा GST घोटाला: 144 करोड़ की फर्जी खरीद, 26 करोड़ की टैक्स चोरी में कारोबारी गिरफ्तार

क्यों गिर रही है सोने की कीमत?

विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमतों में गिरावट की सबसे बड़ी वजह बाजार में कमजोर खरीदारी है। ज्वेलर्स और थोक व्यापारी (स्टॉकिस्ट) भारी मात्रा में सोना बेच रहे हैं, जिससे आपूर्ति बढ़ गई है और कीमतें नीचे आ रही हैं।

इसके अलावा, अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वार में थोड़ी नरमी आई है, जिससे निवेशकों का रुझान सोने की ओर कम हुआ है। इस सप्ताह अमेरिका में महंगाई और कंज्यूमर स्पेंडिंग से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े सामने आने हैं। यदि इन आंकड़ों के आधार पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती करता है तो डॉलर मजबूत हो सकता है और सोना और सस्ता हो सकता है। ऐसे कयासों से निवेशक फिलहाल सतर्क हैं और सोने में निवेश से दूरी बना रहे हैं।

READ MORE : CM विष्णुदेव साय आज करेंगे कई अहम कार्यक्रमों में शिरकत, ‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान पर होगी चर्चा

देश के बड़े शहरों में सोने के आज के भाव (11 जून 2025)

शहर 22 कैरेट सोना (10 ग्राम) 24 कैरेट सोना (10 ग्राम)
दिल्ली ₹89,590 ₹97,720
मुंबई ₹89,440 ₹97,570
जयपुर ₹89,500 (लगभग) ₹97,600 (लगभग)
पटना ₹89,480 (लगभग) ₹97,650 (लगभग)
लखनऊ ₹89,530 (लगभग) ₹97,700 (लगभग)

चांदी बनी निवेशकों की पसंद

जहां सोने में गिरावट देखी जा रही है, वहीं चांदी लगातार नई ऊंचाई छू रही है। आज चांदी की कीमत 1,09,100 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई, जो कल के मुकाबले लगभग 1,000 रुपये अधिक है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि आने वाले महीनों में, खासकर दिवाली तक, चांदी का भाव 1,20,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकता है।

 

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close