छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबर

लोकसभा टिकट के लिए भाजपा ने पैनल में शामिल किया इन दावेदारों के नाम, मौजूदा सांसदों के अलावा विधानसभा हारने वाले भी शामिल

रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर एक ओर जहां चुनावी प्रचार प्रसार का दौर शुरू हो गया है वहीं प्रत्याशियों को चयन करने का भी समय आ गया है जिसे लेकर पार्टियों में मंथन और बैठक लेकर प्रत्याशियों के तलाशने का काम जारी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने ने अपने प्रत्याशी फाइनल करने की प्रक्रिया में काफी आगे बढ़ चुकी है।

जानकारी के अनुसार भाजपा प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने प्रदेश के संभावित उम्मीदवारों के नाम पार्टी हाइकमान को सौंप चुके हैं। भाजपा ने सरगुजा में जो नाम पैनल में रखे गए हैं उनमें मौजुदा सांसद कमलभान सिंह, रेणुका सिंह, रामलखन सिंह पैकरा, प्रबोध मिंज और फुलेश्वरी सिंह का नाम शामिल बताया गया है। सरगुजा संसदीय सीट अजजा के लिए आरक्षित है और आँकड़े बताते हैं कि गोंड जनजाति का बाहुल्य है और यह निर्णायक वोटर भी हैं।

बस्तर लोकसभा में पहले चरण में चुनाव होना है, यहां से चार नामों का पैनल है जिनमें दिनेश कश्यप, केदार कश्यप बैदुराम कश्यप और महेश गागड़ा के नाम शामिल बताए गए हैं। इनमें केदार कश्यप और महेश गागडा मंत्री रह चुके हैं और बीते विधानसभा में चुनाव हारे हैं।

बिलासपुर से पैनल में जो नाम है उनमें लखनलाल साहू, दीपक साहू, अमर अग्रवाल और भूपेन्द्र सवन्नी के नाम शामिल हैं। अमर अग्रवाल भी मंत्री रह चुके हैं। और विधानसभा चुनाव हारे हैं।

वहीं जांजगीर से आधा दर्जन नाम पैनल में हैं। दर्ज नामों में कमला पाटले, कमला जांगडे, कमलेश जांगडे, मोतीलाल डहरिया, प्रियदर्शिनी दिव्य और निर्मल सिन्हा के नाम शामिल बताए गए हैं।

वहीं रायपुर से रमेश बैस, बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी, संजय श्रीवास्तव, लक्ष्मी वर्मा और मोतीलाल साहू के नाम पैनल में हैं। इसके अलावा दुर्ग को लेकर भी ख़बरें है कि सरोज पांडेय के साथ-साथ प्रेमप्रकाश पांडेय का नाम पैनल में मौजूद है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close