डॉ रमन सिंह का सीएम भूपेश पर हमला बोले मुख्यमंत्री जी आपको बहुत धन्यवाद,इस बजट ने बेरोज़गार युवाओं का उनकी वास्तविक सरकार से परिचय करवा दिया
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में पहला बजट पेश किया हैं. बजट पर जहाँ सत्ता वाली कांग्रेस तारीफ कर रही हैं वही विपक्ष को भूपेश बघेल का बजट खास पसंद नहीं आया हैं.पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा हैं कि कांग्रेस ने युवाओं से रोजगार के वादे किए, लेकिन बजट में उनका जिक्र भी नहीं किया। रमन सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि पहले युवाओं से रोज़गार के वादे फिर उनका ज़िक्र भी नहीं यह बजट तो एकदम @INCChhattisgarh के व्यवहार स्वरूप है।
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी आपको बहुत धन्यवाद। इस बजट ने बेरोज़गार युवाओं का उनकी वास्तविक सरकार से परिचय करवा दिया है।
इसके साथ ही रमन सिंह ने शराबबंदी को लेकर भी कांग्रेस सरकार को घेरा। पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव के पहले तो कांग्रेस ने शराब के विरुद्ध आन्दोलन छेड़ दिया था। लेकिन सत्ता में आते ही ऐसा मदिराप्रेम उमड़ा कि घोषणापत्र वाली पूर्ण शराबबंदी बजट से छूमंतर हो गयी है।
पहले युवाओं से रोज़गार के वादे फिर उनका ज़िक्र भी नहीं यह बजट तो एकदम @INCChhattisgarh के व्यवहार स्वरूप है। मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी आपको बहुत धन्यवाद। इस बजट ने बेरोज़गार युवाओं का उनकी वास्तविक सरकार से परिचय करवा दिया है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 8, 2019
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी चुनाव से पहले तो आपकी पार्टी ने शराब के विरुद्ध आन्दोलन छेड़ दिया था। लेकिन सत्ता में आते ही ऐसा मदिराप्रेम उमड़ा कि घोषणापत्र वाली पूर्ण शराबबंदी बजट से छूमंतर हो गयी है। @INCChhattisgarh का दोहरा रवैया जनता खूब समझती है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 8, 2019