कवर्धा। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक खेत में बनी झोपड़ी में युवक की लाश मिली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने युवक की हत्या की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार मृतक राजू राजपूत 35 वर्ष घुघरी कला ठाकुर पारा का रहने वाला था। वह खेत में बने झोपड़ी में फसलों की रखवाली करता था। बीती रात भी वह झोपड़ी में गया था। जिसके बाद आज सुबह उसकी खून से लथपथ लाश मिली।
सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस को शव के गले और शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं। एफएसएस, डाग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।