रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी शनिवार से छत्तीसगढ़ मे तीन दिवसीय दौरे पर आई हुई हैं. पुरंदेश्वरी के पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नंगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान पुरंदेश्वरी ने कहा, संगठन का ढांचा है उसकी समीक्षा करने के लिए आई हूं, और जिस उत्साह से हमारे कार्यकर्ता हैं मुझे लगता है की जरूर आने वाले 2023 के चुनाव में हम कामयाब होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा यहां के प्रशासन के प्रति जो भ्रष्टाचार हो रही है जो हमारे कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज किए जा रहे हैं उन सब की समीक्षा होगी. और किस तरह से कार्य करना है उस पर रणनीति बनाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार दौरे के बीच पुरंदेश्वरी लगातार बस्तर संभाग के कांकेर, कोंडागांव और दंतेवाड़ा जिलों में जाकर भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की बैठक ले रही हैं। बस्तर पहुँचाने के बाद उन्होंने बताया की वे यहां संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा करने आई हुई है.
वहीं बैठक के दौरान प्रदेश के बड़े चेहरों के नदारद रहने को लेकर उन्होंने कहा की भाजपा मे कोई भी बड़े या छोटे नेता नहीं होते, हर एक कार्यकर्ता अपने आप में बड़े नेता हैं. पुरंदेश्वरी के इस बयान से सियासत भी गरमा गई है, कांग्रेस के नेता पहले ही चेहरे बदलने को लेकर भाजपा नेताओं प्रहार कर रहे थे, और अब पुरंदेश्वरी के इस बयान ने उन्हें और बल दे दिया है.