गौरेला पेंड्रा मरवाहीछत्तीसगढ़
बाल आंगनबाड़ी केंद्रों को लगी चोरों की नजर, ताला तोड़ चुरा ले गए बच्चों के लिए रखा दाल चावल व गैस सिलेंडर।
छत्तीसगढ़ के मरवाही थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरियों से लोग परेशान हो गए हैं, यहाँ तक के यहाँ के बंशीताल ग्राम पंचायत आंगनबाड़ियों तक को को चोरों की नजर लग गयी है,यहाँ ग्राम पंचायत में तीन दिनों में तीन अलग अलग आंगनबाड़ी केंद्रों से चोरी का मामला सामने आया है, जहाँ चोर ताला तोड़ कर आगनबाड़ी से बच्चों के लिए रखा दाल चावल व गैस सिलेंडर चुरा ले गए, क्षेत्र में पुलिस की पेट्रोलिंग न होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे, अगर चोर आगनबाड़ी तक छोड़ रहे हैं तो गृहस्थ लोगो का दर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है
प्रदेश के शिक्षक आखिर क्यों हुए सत्याग्रह करने पर मजबूर