रायपुर 22 मार्च 2019। देर रात कांग्रेस ने अपने प्रत्यशियों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे सहित छत्तीसगढ़ के 4 लोकसभा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। इस सूची में कुल 35 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में रायपुर लोकसभा सीट से महापौर प्रमोद दुबे को प्रत्याशी बनाया गया है जबकि बिलासपुर से कांग्रेस ने अटल श्रीवास्तव को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं राजनांदगांव से भोलाराम साहू और महासमुंद से कांग्रेस ने धनेंद्र साहू को टिकट दिया है।
बता दें इसके पहले कांग्रेस ने 16 मार्च को अपनी चैथी सूची में छत्तीसगढ़ की पांच सीटों की घोषणा की थी। जिसमें सरगुजा से खेल साय सिंह, रायगढ़ से लालजीत सिंह, कांकेर से बिरेश ठाकुर, बस्तर से दीपक बैज और जांजगीर से रवि भारद्वाज को टिकट मिला है। अब केवल 2 सीटों कोरबा और दुर्ग से उम्मीदवरों के नामों की घोषणा होना शेष है।
सांतवी सूची छत्तीसगढ़ के अलावा तमिलनाडु, केरल, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट और उत्तरप्रदेश के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।