CMO ज्योत्सना टोप्पो और नोडल अधिकारी सुवेन्दू श्रीवास्तव होंगे राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित
कमालुद्दीन अंसारी/कोरिया। बैकुंठपुर नगरपालिका की पूर्व अधिकारी ज्योत्सना टोप्पो को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हो रहे स्वक्षता सर्वेक्षण स्टार रेटिंग सफाई मित्र व्यवस्था चैलेंज अवार्ड के लिए आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के उप सचिव एच. आर. दुबे द्वारा नगर पालिका बैकुंठपुर के तत्कालीन अधिकारी ज्योत्सना टोप्पो के नाम उक्त अवार्ड के लिए उपस्थित होने का आदेश प्राप्त हुआ है।
जिसके तहत स्वच्छ अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता में नगर पालिका बैकुंठपुर का नाम शामिल करने पर शहर में एक खुशी का माहौल बन गया है।
तत्कालीन cmo ज्योत्सना एवं नोडल अधिकारी सुवेन्दू श्रीवास्तव को आपार शुभकामनाएं मिल रही है।
बैकुंठपुर में पहली बार किसी अधिकारी के स्थानांतरण में उस विभाग के कर्मचारियों ने धरना किया था ।
आपको बता दें की ज्योत्सना टोप्पो केवल अपने काम के लिए ही पहचानी जाती है, बताया जाता हैं कि उनके समय में नगरपालिका बैकुंठपुर को काफी भारी राजस्व मिलता था, 20–25 सालों से जो लोग अपने घर का,जल का, अपनी दुकानों का राजस्व नहीं दे रहे थे। ज्योत्सना टोप्पो का कार्यकाल ऐसा रहा कि सर्वोच्च कर प्राप्त करने वाला नगरपालिका बैकुंठपुर बना।
साथ ही सफाई व्यवस्था हो या कर्मचारियों का वेतन सभी को समय पर मिलने लगा था। शायद यही कारण है कि उनके स्थान्तरण पर सारे कर्मचारी धरने पर बैठ गए थे और उनके स्थान्तरण रोकने की बात कह रहे हैं।
यह सफाई व्यवस्था पर उनका लगाव ही है जो आज उनको इस मुकाम पर ले आया, ज्योत्सना टोप्पो ने सभी कर्मचारियों के यह कहा कि स्थान्तरण होना एक प्रशासनिक प्रक्रिया है, जो होता रहता है। अब अपने काम को पूरी लगन निष्ठा से करें.
ज्योत्सना टोप्पो के कार्यों से प्रभावित हो कर कई जनप्रतिनिधियों ने उनकी तारीफ की और शुभकामनाएं भी दी है।