छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबर

60 दिन के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार से जनता का मोह भंग हो गया – अशोक बजाज

गरियाबंद। लोकतंत्र के महापर्व में हम महासमुंद लोकसभा में इतिहास को दोहराते हुए पुनः केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सशक्त नेतृत्व वाली सरकार बनायेंगे। महासमुंद लोकसभा सहित पूरे देश की जनता एक सबल और मजबूत सरकार को दुबारा नेतृत्व करने का अवसर देगी। ये बाते मंगलवार को विधानसभा स्तरीय बैठक में शामिल होने गरियाबंद आए महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी अशोक बजाज ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।

उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 60 दिन के कार्यकाल में ही सरकार से जनता का मोह भंग हो गया। इतने जल्दी मोह भंग हो जाएगा किसी ने सोचा नही था। कांग्रेस के लोकलुभावने घोषणा के झांसे में आकर जनता ने बड़ी उम्मीद से कांग्रेस को सत्ता की चांबी सौपी थी परंतु सरकार बनने के बाद जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है।

कई घोषणाए अपूर्ण और अधूरी

कर्जमाफी, बिजली बिल हाफ, बेरोजगारी भत्ता, दो साल की बोनस राशि सहित कई घोषणाए अपूर्ण और अधूरी है। दूसरी ओर कांग्रेस के शासनकाल में पूरे राज्य में अराजकता फैलने के साथ सभी विकास कार्य ठप्प हो गए है। इसका लाभ भाजपा को लोकसभा चुनाव में मिलेगा। कांग्रेस के वादाखिलाफी और भाजपा कार्यकर्ताओ के दखमख से प्रदेश की 11 की 11 सीटे भाजपा की झोली में जाएगी। बजाज ने कहा कि आज देश को एक मजबुत और सशक्त नेतृत्व की जरूरत है जो मोदी जी ही दे सकते है। 

पत्रकारां से चर्चा में लोकसभा प्रभारी अशोक बजाज ने कांग्रेस पर कर्जमाफी के नाम पर जनता से छलावा करने का आरोप लगाया, कहा कि चुनाव के पहले सम्पूर्ण कर्जमाफी की घोषणा की गई थी परंतु सरकार बनने के रो- धो के किसानो का आधा कर्जा माफ किया गया। सरकार ने केवल अल्पकालीन किसानो का कर्जा माफ किया जबकि मध्यकालीन और दीर्घकालीन ऋण लिये किसानो के साथ ठगी की।

बजाज ने कहा कि वे किसान जिन्होंने टै्रक्टर, मोटर पंप, कृषि उपकरणो के खरीदी के लिए ऋण लिया था वह माफ नही किया। लोकसभा प्रभारी बजाज ने कांग्रेस बिजली बिला हाफ के मुद्दे में भी घेरा कहा कि सरकार बनते ही बिजली हाफ करने की बजाय बिजली आपूर्ति आधी कर दी। कांग्रेस के झांसे में आकर लोगो ने बिजली बिल जमा नही किया अब उनके लाइन काटी जा रही।

शराबबंदी की घोषणा को भी कांग्रेस भूल गई

बजाज ने कहा कि शराबबंदी की घोषणा को भी कांग्रेस भूल गई उल्टा इससे राजस्व आय बढ़ाने में जुट गई है। नई सरकार ने 500 करोड़ अधिक आय की चिंता कर रही है। 60 दिन की सरकार मे गांव-गांव में शराब बेचने वाले कोचियां की संख्या दस गुणा बढ़ गई है। वही बजट में कांग्रेस ने 60वर्ष से अधिक आयु के किसानां को 2500 रूपए प्रतिमाह सम्मान निधि, 2500 रूपए बेरोजगारी भत्ता का भी कोई प्रावधान नही दिया है। बजाज ने कहा कि इस सब मुद्दों का लाभ भाजपा को लोकसभा चुनाव में मिलेगा जो विधानसभा में नुकसान हुआ है उसकी लोकसभा में भरपाई हो जाएगी।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close