
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश दौरे से देर शाम वापस राजधानी रायपुर लौटे। इस दौरान उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा की. जिसमें सीएम बघेल ने यूपी दौरे, दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात, प्रदेश में धान खरीदी की जानकारी दी और और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
यूपी में जनता चाहती है बदलाव- सीएम भूपेश बघेल
यूपी दौरे की जानकारी देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि निर्वाचन आयोग की जो गाइडलाइन है, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 3 दिन डोर टू डोर और हॉल में मीटिंग किए. निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है. वहां की जनता परेशान है. यूपी में किसान और नौजवान सारे लोग परेशान हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वहां छत्तीसगढ़ मॉडल निश्चित रूप से काम करेगा। जो यहां की धान की रेट है वहां के लोग भी वही रेट चाहते हैं. छुट्टे जानवर से वहां के लोग परेशान हैं तो वो भी चाहते हैं कि गोबर खरीदी की व्यवस्था हो, बहुत सारे ऐसे मुद्दे हैं जो छत्तीसगढ़ के मॉडल को वहां के लोग अपनाना चाहते हैं.
राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात
सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों से औपचारिक भेंट हुई.
ED की रेड पर सीएम बघेल ने केंद्र को घेरा
हाल ही में पंजाब में ED की हुई कार्रवाई पर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सीएम ने कहा, जहां-जहां चुनाव होते है. उस राज्य में विपक्ष के लोगों के यहाँ रेड पड़ती है. ताकि विपक्ष के लोगों को डराया-धमकाया जा सके. क्यों उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के रिश्तेदारों के यहां छापा नहीं पड़ा, क्यों उत्तराखंड और गोवा में मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों के यहां छापा नहीं पड़ा। जहां इलेक्शन होता है वहां जब इलेक्शन होता है तो सेंट्रल एजेंसियां लग जाती हैं. उन्होंने कहा कि जब चुनाव होता है तो भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ती है और सेंट्रल एजेंसियां भी उनके साथ रहती है.
धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाई जाएगी!
सीएम भूपेश बघेल ने कहा जिनको टोकन प्राप्त है और समय सिमा में नहीं धान बिकता है तो उसे अध्यन कर लेंगे, कलेक्टर से रिपोर्ट मंगाकर उसे बढ़ाया जा सकता है.
BJP पर साधा निशाना
सीएम भूपेश बघेल भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, अभी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सोचना चाहिए कि, यहां राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री और तमाम लोग है उसको इस लायक भी नहीं समझे कि छत्तीसगढ़ के लोगों को स्टार प्रचारक बनाया जाए. इसका मतलब यह है कि भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिकता छत्तीसगढ़ नहीं है.
टेलीप्रॉम्पटर बंद हुआ तो पीएम मोदी के सारे ज्ञान बंद हो गए- भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने टेलीप्रॉन्पटर को लेकर कहा कि जब वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एजेंडा समिट में जब बात हो रही थी और हमारे प्रधानमंत्री भाषण दे रहे थे और जैसे ही टेलीप्रॉम्पटर बंद हुआ तो सारे ज्ञान बंद हो गए. सीएम बघेल ने कहा, हम भी टेलीप्रॉन्पटर देखकर पढ़ते हैं लेकिन इसे छुपाने का आवश्यकता नहीं है. आप विद्वान हैं अच्छा है देश का प्रधानमंत्री विद्वान ही कहलाएगा लेकिन आप जो नहीं जानते, उसको भी आप बताना चाहते हैं कि मैं बहुत जानता हूं. तो टैली प्रिंट मशीन ने पोल खोल दी. वह जो एक्टिंग कर रहे थे, वह सब धरा का धरा रह गया.