
सोशल मीडिया (social media) पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते है. उसमे से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिसे देखकर आप हैरान हो जाते है या उसे देखकर ख़ुशी से पागल हो जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है. जो छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग का है. जहां एक सिरफिरे युवक ने बीच सड़क अपनी बाइक पर आग लगा दी। आग लगाने के बाद युवक बाइक के पास ही खड़ा रहा। वहां मौजूद लोगों ने युवक को दूर हटने के लिए कहा तब भी वह जलती बाइक के पास खड़ा रहा।
वहीं एक राहगीर ने इस पुरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। वीडियो में बाइक को आग लगाने वाले लड़के से राहगीर पूछ रहा है कि ऐसा क्यों कर रहे हो.तो उसने कहा कि ठंड है… आग ताप रहा हूं। मैंने ही माचिस से बाइक में आग लगाई है।
फिर उस सिरफिरे युवक ने बताया कि वह कैलाश पर्वत से आया है और वह भोले शंकर है। उन्होंने कहा कि मेरा जन्मदिन है। फिर कहने लगा ठंड लग रही है तो आग ताप रहा हूं। युवक का नाम पूछने पर वह बताता है कि उसका नाम दिनेश विश्वकर्मा है। दिनेश बता रहा है कि वह परसा का रहने वाला है। वायरल वीडियो में युवक खुद के जन्मदिन होने की बात कह रहा है।
बताया जा रहा है कि यह घटना अंबिकापुर जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र के सरगवां स्थित मझलीपारा इलाके का है। जहाँ एक सिरफिरे युवक ने सड़क किनारे बाइक पर आग लगाकार उसके पास खड़ा था। सोशल मीडिया में अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।