
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आरएसएस की तुलना नक्सलियों से करने को लेकर भाजपा सांसद बीजेपी सांसद संतोष पांडे ने पलटवार किया है। उन्होंने CM बघेल के बयान को लेकर कहा ये दुर्भाग्यजनक तो है. किन्तु आश्चर्य भी नहीं है कि ये अपनी अकर्मण्यता अक्षमता को छुपाने के लिए ऐसे आरोप लगाते रहे हैं और इनके आका भी आरोप लगाते रहे हैं.
इसके साथ ही सांसद संतोष पांडे ने सीएम भूपेश बघेल से कई सवाल किये हैं.
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आपके पिताजी नंद कुमार बघेल राजनांदगांव के मानपुर क्षेत्र में आकर के रासुका में तीन बार जेल गए, ऐसे सरजू राम टेकाम से किस हैसियत से मिलते हैं. किस प्रकार से उनके साथ मीटिंग करते हैं, जिनका संबंध घोषित नक्सलियों से है. वो सीएम हाउस आते हैं और सीएम हाउस में उनके कंधे पर हाथ रखते हैं और शाबाशी देते हैं कि आप मेरे पिताजी के समान है. क्या संबंध है आपके पिता और आपके पार्टी के लोगों का नक्सलियों से भूपेश बघेल जी बताएं? यह भी बताएं कि आपके हाईकमान सोनिया गांधी हम तो अपने देश मातृभूमि से संचालित होते हैं, आप तो वेटिकन सिटी से संचालित होते हैं क्या संबंध है वेटिकन सिटी से आप बताएं?
सीएम बघेल से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि बताएं कि किस प्रकार से राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए एक आतंकी संगठन से पैसा लिया गया. इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि सीसीपी(चाइना कम्युनिस्ट पार्टी) से आपके आकाओं ने कौन सा समझौता किया है जिसके आधार पर आप इंडियन नेशनल कांग्रेस को देश के अंदर संचालित करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया की आरएसएस संघ अनुशासित संगठन है. 100 वर्ष होने जा रहे हैं पूरी दुनिया में सेवा के लिए जाने जाते हैं.
बता दें कि आरएसएस व भाजपा पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ये लोग बंधुआ मजदूर की तरह 15 साल काम करते रहे। यहां इनकी कुछ भी नहीं चलती। जिस तरह आंध्र और तेलंगाना में नक्सलियों के लीडर होते हैं और छत्तीसगढ़ के लोग गोली खाने के लिए के होते हैं, उसी तरह छत्तीसगढ़ के नेता भी नागपुर से संचालित होते हैं।