छत्तीसगढ़
आंबेडकर अस्पताल की लापरवाही !स्त्री विभाग के सामने झोले में घंटो से रखा नवजात शिशु का शव
रायपुर : राजधानी के सबसे बड़े एवं शासकीय डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के स्त्री विभाग के सामने झोले में नवजात शिशु मिलने की खबर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल के स्त्री विभाग जाने के रास्ते में हीं झोले में नवजात का शव रखा हुआ हैं।
आसपास बदबू फैलने से मामले के बारे में पता चला हैं।
फ़िलहाल अस्पताल की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया हैं। इससे जाहिर होता हैं इतने बड़े शासकीय अस्पताल में मामले को तुरंत संज्ञान में नहीं लिया जा रहा हैं।