छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का बड़ा ऐलान, सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण 25 से 29 जुलाई तक करेंगे कलम बंद काम बंद
25 जुलाई से 29 जुलाई तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे कर्मचारी अधिकारी- फेडरेशन

रायपुर। केंद्र के समान देय तिथि से 34 % डी.ए. एवम् सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता के लिए फेडरेशन के बैनर पर सभी संगठन लामबंद हो रहे हैं। दो सूत्रीय मुद्दे पर 29 जुलाई को प्रांतव्यापी धरना-प्रदर्शन एवं महारैली के बाद फेडरेशन का समीक्षा बैठक 3 जुलाई को आयोजित हुआ है। बैठक में चर्चा उपरांत महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है कि प्रदेश भर के जिला/ब्लॉक मुख्यालय में दो सूत्रीय मांग केंद्र के समान देय तिथि से 34 % डी.ए एवम् सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता के लिए कलम बंद-काम बंद आंदोलन के तहत सामूहिक अवकाश लेकर दिनांक 25 जुलाई से 29 जुलाई तक आंदोलन किया जाएगा।
प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा प्रवक्ता विजय झा, बीपी शर्मा सचिव राजेश चटर्जी ने जानकारी दिया कि 25 जुलाई से 28 जुलाई तक जिला/ब्लॉक में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा तथा 29 जुलाई को जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन एवम् महारैली निकालकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उन्होंने बताया कि फेडरेशन के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक जिलों में जाकर दो सूत्रीय मुद्दे पर वृहद आंदोलन की तैयारी का समीक्षा करेंगे। प्रत्येक जिला संयोजक जिले के समस्त संगठनों के अध्यक्षों की टीम तैयार करेगा। जोकि ब्लॉक/तहसील में जाकर समीक्षा बैठक 20 जुलाई तक सम्पन्न कर लेंगे। प्रांतीय टीम संभाग स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित करेगा। सरगुजा संभाग की बैठक सूरजपुर में 12 जुलाई को रखी गई है। अन्य संभाग का कार्यक्रम शीघ्र घोषित किया जायेगा। प्रांत द्वारा शीघ्र अवकाश आवेदन प्रारूप जारी किया जाएगा। फेडरेशन से जुड़े समस्त प्रांत अध्यक्ष के मार्गदर्शन से जिला संयोजक व समस्त जिला अध्यक्षगण 15 जुलाई तक अवकाश आवेदन समस्त कर्मचारियों/अधिकारियों से भरा कर संबंधित विभाग प्रमुख के पास जमा करेंगे। समस्त जिला संयोजक आंदोलन अवधि में शत प्रतिशत कार्यालय बंद कराने कम से कम 5 टीम गठित करेगा।उक्त समस्त टीम को सतत निगरानी हेतु अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दी जाएगी।
बैठक में शिक्षा प्रमुख सचिव डॉ.आलोक शुक्ला द्वारा शिक्षकों के विरुद्ध की गई अपमानजनक टिप्पणी का निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री को शिक्षकों को अपमानित करने वाले संविदा में नियुक्त आईएएस को सेवामुक्त करने सर्वसम्मति से ज्ञापन सौंपने निर्णय लिया गया।
फेडरेशन ने षड्यंत्र के तहत विजय झा के विरुद्ध कुछ कर्मचारी नेताओं के द्वारा की गई मांग का भर्त्सना एवम् निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। आज बैठक में विजय झा, चंद्रशेखर तिवारी, संजय सिंह,अजय तिवारी,पंकज पांडे, रोहित तिवारी,मनीष ठाकुर,केदार जैन, सत्येंद्र देवांगन,बिहारी लाल शर्मा, संतोष वर्मा,दिलीप झा तथा जिला संयोजकगण क्रमशः नीलकंठ शार्दुल, मधुकांत यदु, उमेश मुदलियार, शेख कलीमुल्लाह, विजय लहरे, हरीश देवांगन, सुनील नायक, टीआर देवांगन,आलोक नगपुरे,राजेश सोनी,मुक्तेश्वर देवांगन, तिलक यादव सहित भरी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।