छत्तीसगढ़ में नहीं चलेंगी 9 पैसेंजर ट्रैन, रद्द होने वाली ट्रेनों में बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल शामिल …
यात्रीगण कृपया ध्यान दे ,छत्तीसगढ़ में नहीं चलेंगी 9 पैंसेंजर ट्रैन, जी हाँ छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को फिर से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्यूंकि बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के भाटापारा-हथबंध सेक्शन में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक के चलते रेलवे ने बिलासपुर-रायपुर मेमू सहित 9 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे प्रशासन ने विकास कार्यों के लिए 26, 27 और 29 सितंबर को पावर ब्लॉक लिया है। इस दौरान रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए रिलीविंग गर्डर की लांचिंग की जाएगी। वही रद्द होने वाली ट्रेनों में बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल, रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल, रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल,बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल जैसी ट्रेने शामिल है,
रद्द होने वाली ट्रेनें
– 26/29 सितंबर को 08727/08728 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द।
– 26 व 29 सितंबर को गाड़ी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द।
– 27 सितंबर को गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द।
– 27/28 सितंबर को गाड़ी संख्या 08275/08276 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द।
– 28 सितंबर को गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द।
– 29 सितंबर को गाड़ी संख्या 08734/08733 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल रद्द।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
– 25 से 27 सितंबर को पुरी से रवाना होने वाली 18477/18478 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया झारसुगुड़ा रोड-ईब के रास्ते पहुंचेगी।
– 0 25 से 27 सितंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली 13287/13288 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया सीनी-कान्ड्रा के रास्ते गंतव्य को पहुंचेगी।
डिप्टी-कमिश्नर के साइको बेटे पर युवती की अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप