जम्मू-कश्मीर। कठुआ जिले में एक मिनी बस हादसे का शिकार हो गई। बस के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से एक महिला सहित 5 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना शुक्रवार शाम को बिल्लावर के सिला गांव में हुई। हादसा उस समय हुआ जब चालक ने एक मोड़ पर बस से नियंत्रण खो दिया।
जानकारी के मुताबिक, बस मोंडली गांव से धनु पैरोल गांव जा रही थी। घटना में 60 वर्षीय महिला सहित 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 15 अन्य को अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से एक की मौत हो गई। घायलों में अभी भी कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है। वहीं, कुछ घायलों को शुरुआती इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।