क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबर

रेत माफियाओं पर कसा प्रशासन का शिकंजा, 13 ट्रैक्टर्स जब्त

तहसीलदार ने की अवैध रेत परिवहन करने वालों पर कार्रवाई

जशपुरनगर। जिला मुख्यालय में अवैध उत्खनन को लेकर एक बार फिर से प्रशासन (administration) सख्त हुआ। बुधवार को सुबह ही तहसीलदार कमलेश मिरी ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए 13 ट्रैक्टर्स को जब्त कर लिया। इन सभी में रेत लदी हुई थी। ये सभी ट्रैक्टर्स रफली ड्राइव किए जा रहे थे। ट्रैक्टर्स जब्त होने पर रेत माफियाओं (Sand mafia) में हड़कंप मचा हुआ है।

क्या था पूरा मामला

आज जिस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार (tehsildar) कमलेश मिरी व उनकी टीम ने 13 ट्रैक्टर (tractor) जब्त किया है। तहसीलदार मिरी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रेषित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन को लेकर जहां कार्रवाई की जा रही है । वहीं तेज रफ्तार से चालकों पर भी जुर्माना ठोंका गया है। इससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता था और बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी हुई थी। इधर हुई कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

फरार होने की फिराक में माफिया

13 वाहनों पर कार्रवाई होने से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। वे फरार होने की योजना बना रहे हैं। प्रशासन के कसते शिकंजे से रेत माफियाओं के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं। तो वहीं इससे सरकारी खजाने (government treasury) को होने वाला नुकसान भी नहीं होगा।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close