भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मैच से जुड़े अपडेट्स…

जिम्बांबवे. भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने होगी। यह मुकाबला हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में आज दोपहर 4:30 बजे से खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम से शिकस्त झेलने के बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली यंग टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में वापसी की और 100 रन के अंतर से मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. ऐसे में आज दोनों टीमें आज का मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी. इस मैच से जुड़े अहम अपडेट्स पर आइए डालते है एक नजर.
जिम्बाब्वे दौरे के लिए जिस भारतीय टीम का ऐलान किया गया था उसमें संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के भी नाम थे, लेकिन ये टीम वेस्टइंडीज से देर से भारत लौटे. इनके देर से भारत लौटने की वजह से टीम में इनकी जगह हर्षित राणा, साई सुदर्शन और जितेश शर्मा को शामिल किया गया था. अब चुकी संजू, यशस्वी और दुबे जिम्बाब्वे पहुंच गए हैं और भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं. ऐसी स्थिति में इन तीनों खिलाड़ियों को भारत की प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है.
कब तक चलेगा पटवारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन….