छत्तीसगढ़बड़ी खबरहेल्थ

COVID 19 : छत्तीसगढ में 3858 सैंपल की जांच, 3503 निगेटिव, 337 की जांच जारी

छत्तीसगढ़ शासन ने बुलेटिन जारी करके दी जानकारी

 

रायपुर।    छत्तीसगढ़ में कोविड 19 ( covid 19)  के कुल 3858 व्यक्तियों के सैंपल ( sample)  की जांच की गई इसमें से 3503 सैंपल नेगेटिव ( Negetive) पाए गए 337 सैंपल की जांच की जा रही है।  प्रदेश में अब नो एक्टिव केस है।  11 अप्रैल को यह जानकारी छत्तीसगढ़ शासन (Chhattisgarh government )  में बुलेटिन जारी करके दें । इसमें शाम 5:00 बजे तक के आंकड़ों का जिक्र किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य सर्विसेज इकाई की ओर से यह आंकड़े जारी किए गए हैं।

COVID 19 : छत्तीसगढ में 3858 सैंपल की जांच, 3503 निगेटिव, 337 की जांच जारी
COVID 19 : छत्तीसगढ में 3858 सैंपल की जांच, 3503 निगेटिव, 337 की जांच जारी
COVID 19 : छत्तीसगढ में 3858 सैंपल की जांच, 3503 निगेटिव, 337 की जांच जारी
COVID 19 : छत्तीसगढ में 3858 सैंपल की जांच, 3503 निगेटिव, 337 की जांच जारी

राज्य सरकार बरत रही अतिरिक्त सावधानी

करुणा पौष्टिक मामलों के सामने आने के बाद से राज्य सरकार लगातार सावधानी बरत रही है । इसके चलते कटघोरा के उस इलाके को सील कर दिया गया है । जहां 8 मरीज पाए गए थे। इसके अलावा भी व्यापक पैमाने पर अभियान चलाकर जमातियों  की खोजबीन की जा रही है । इसके अलावा सरकार ने कई लोगों पर केस भी दर्ज किया है।

राज्य की जनता के साथ खड़ी प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार

प्रदेश की भूपेश बघेल ( Chiefminister Bhupesh Baghel) सरकार राज्य की आवाम के साथ पूरी तौर पर खड़ी दिखाई दे रही है । एक से एक छोटी से छोटी जरूरतों को भी मुख्यमंत्री खुद मॉनिटर कर रहे हैं । इसके अलावा पूरा मंत्रिमंडल सारे समर्थक और कार्यकर्ता लगातार लोगों के बीच में संपर्क की कड़ी को मजबूती से जुड़े हुए खड़े हैं।

 

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close