
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का आगाज आज प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के साथ हुआ। सोमवार से शुरू हुए संसद के विशेष सत्र के पहले दिन की बैठक संसद की पुरानी इमारत में हुई। पीएम ने जी20 से भारत की साख को मिली मजबूती का जिक्र किया। इस दौरान विपक्ष के नेताओं ने भी अपना संबोधन दिया।
अब कल यानी मंगलवार को नए सदन में संसद की कार्यवाही संचालित होगी। इसी बीच सोमवार शाम को कैबिनेट की बैठक होने वाली है। इस बैठक को लेकर कयासों का दौर जारी है। कहा जा रहा है कि इस दिन मोदी सरकार कोई बड़ा ऐलान कर सकती है।
जानकारी के मुताबिक संसद के विशेष सत्र के बीच सोमवार को कैबिनेट की अहम बैठक होगी। सोमवार शाम 6.30 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। बैठक संसद की एनेक्सी बिल्डिंग में होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।