पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने किया बड़ा दावा, नगरी निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीतेगी कांग्रेस…
छत्तीसगढ़ में लगातार नगर निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव से पहले बयान बाजी का दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस पीसीसी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस नगरी निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीतेगी। साथ ही उन्होंने बस्तर में होने वाली पदयात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 4 जनवरी से पदयात्रा शुरू होगी इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य मूलभूत सुविधाओं से लेकर बस्तर में हो रही सरकार के द्वारा अवैध कार्रवाइयों की विरुद्ध में की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि बस्तर में मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाने हेतु कांग्रेस शासन काल में जमीन अलाउड हुई थी जिस पर कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ हैं ये भी एक बड़ा मुद्दा रहेगा। आपको बता दे की लगातार कांग्रेस मौजूदा सरकार पर काफी हमलावर नजर आ रही है। मौजूदा वक्त में सरकार के द्वारा कोई भी काम 1 साल के भीतर नहीं किया गया है। यह भी कांग्रेस द्वारा कहा जा रहा है