नक्सली हमला : धनबाद में नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, मालगाड़ी की 15 बोगियां डिरेल

धनबाद : झारखंड के धनबाद में नक्सलियों ने एक रेलवे ट्रैक उड़ा दिया, जिसकी वजह से वहां से गुजर रही एक मालगाड़ी की 15 बोगियां डिरेल हो गईं. ये घटना मंगलवार बिल्कुल सुबह में हुई. इस घटना से इस रूट पर गाड़ियों की सेवा बाधित हो गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड के धनबाद जिले में मंगलवार तड़के नक्सलियों ने एक रेलवै ट्रैक उड़ा दिया, जिसकी वजह से इस बिजी रूट पर गाड़ियों का संचालन रुक गया.धनबाद-गढ़वा रूट के रॉय और खलारी स्टेशन के बीच तड़के 2:15 am पर नक्सलियों ने धमाका किया.
अधिकारियों ने बताया कि इस रूट पर अप-डाउन की ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है और कई ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा है. इसके अलावा तीन ट्रेनों- बरकाकाना-वारणसी, बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन और बरवाडीह-गोमो एक्सप्रेस को कैंसल भी करना पड़ा है.
इस ब्लास्ट में रेलवे ट्रैक का अच्छा-खासा हिस्सा प्रभावित हुआ है.