देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

भारत -अमेरिका इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ एकजुट: अमेरिकी राष्ट्रपति

मोटेरा स्टेडियम में इतने लोगों को एक साथ देखकर खुश हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अहमदाबाद। भारत- अमेरिका इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। सोमवार को ये बातें भारत दौरे पर आए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में “नमस्ते ट्रंप” (Namaste Trump)  कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका की मित्रता दिनों दिन प्रगाढ होती जा रही है। भारत -अमेरिका का एक विश्वसनीय सामरिक साझेदार है। इसी लिए कल हम दिल्ली में 3 बिलियन डॉलर से अधिक के सामरिक सौदे करने जा रहे हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच्चे चैंपियन:अमेरिकी राष्ट्रपति :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump)  ने सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप को संबोधित किया। अहमदाबाद आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप लंबे रोड शो के बाद मोटेरा स्टेडियम पहुंचे, जहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और भारत की जमकर तारीफ की। डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान अमेरिका को भारत का सबसे अच्छा दोस्त बताया और कहा कि पीएम मोदी एक सच्चे चैम्पियन हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया की तारीफ की और अमेरिका को सच्चा साथी बताया।

आपसी संबंधों में सबसे बड़ा आधार विश्वास:प्रधानमंत्री मोदी :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने यहां अपने संबोधन में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत की तारीफ की है, आज हम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में इस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। पीएम बोले कि दो देशों के संबंधों का सबसे बड़ा आधार विश्वास होता है, भारत और अमेरिका के रिश्ते नई ऊंचाईयों पर पहुंचे हैं।

पीएम मोदी बोले कि जब मैं ट्रंप से पहली बार मिला था, तब उन्होंने मुझे कहा था कि भारत का सच्चा दोस्त अब व्हाइट हाउस में हैं। जब व्हाइट हाउस में दीवाली मनाई जाती है, तो वहां रहने वाले 40 लाख भारतीय मूल के लोग अमेरिका के विकास में हाथ बढ़ाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि आज अमेरिका भारत का दोस्त है, सैन्य क्षेत्र हो या फिर बिजनेस, भारत का सबसे सच्चा दोस्त अमेरिका बना है.

गांधी आश्रम के बाद ताजमहल:

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। डोनाल्ड ट्रंप बोले कि भारत-अमेरिका आज दोस्ती के साथ-साथ बिजनेस के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं। मैंने और मेलानिया (Melania Trump)  ने आज महात्मा गांधी आश्रम (Sabarmati Ashram) का दौरा किया, जहां पर गांधी ने नमक आंदोलन की शुरुआत की। आज हम ताजमहल (Taj Mahal, )  भी जाएंगे।

दिल्ली में कल होगी डील:

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कल वे पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें हम कई डील पर बात करेंगे। भारत और अमेरिका डिफेंस के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, हम भारत को जल्द ही सबसे खतरनाक मिसाइल और हथियार देंगे। डोनाल्ड ट्रंप बोले कि अमेरिका-भारत दोनों एक साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे, इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका लड़ाई लड़ रहा है।

आतंकवाद पर भरी हुंकार :

अमेरिकी राष्ट्रपति बोले कि हमारे देश इस्लामिक आतंकवाद का शिकार रहे हैं, जिसके खिलाफ हमने लड़ाई लड़ी है। अमेरिका ने अपने एक्शन में ISIS को खत्म किया और अल बगदादी का खात्मा किया। डोनाल्ड ट्रंप बोले कि हम आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन ले रहे हैं। पाकिस्तान पर भी अमेरिका ने दबाव बनाया है। पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेना होगा, हर देश को खुद को सुरक्षित करने का अधिकार है।

आगरा हुए रवाना:

मोटेरा से अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान एयरफोर्स वन आगरा रवाना हो चुका है। वहां अमेरिकन प्रेसीडेंट अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया के साथ ताज का दीदार करेंगे। इसके बाद वे लोग शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के राष्ट्रीय अतिथि होंगे।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close