गूगल ने 3 माह में 20 लाख यूट्यूब वीडियो किए डिलीट, 12 हजार करोड़ का स्कैम भी रोका
गूगल का कहना है कि कंपनी ने अपनी नीतियों का उल्लंघन करने के लिए 20 लाख से अधिक यूट्यूब वीडियो को प्लेटफार्म से हटा दिया है। गूगल ने अप्रैल और जून 2023 के बीच यह कार्रवाई की है। गूगल का दावा है कि कंपनी ने गूगल पे के जरिए एक साल में करीब 12 हजार करोड़ रुपये के स्कैम भी रोके हैं।
नीतियों का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई
गूगल ने कहा कि इन वीडियो को नीतियों का उल्लंघन करने पर डिलीट किया गया है। गूगल के अनुसार, अप्रैल और जून 2023 में दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए भारत में उत्पन्न होने वाले लगभग 20 लाख वीडियो हटाए हैं। इससे पहले, कंपनी ने जनवरी और मार्च 2023 के बीच नीतियों का उल्लंघन करने के लिए भारत में अपने प्लेटफॉर्म से 1.9 मिलियन से अधिक वीडियो को हटाया था। ग्लोबल स्तर पर, वीडियो-स्ट्रीमिंग दिग्गज ने इसी अवधि के दौरान नियम उल्लंघन के लिए 6.48 मिलियन से अधिक वीडियो को हटाया था।
12 हजार करोड़ का स्कैम रोका
गूगल ने कहा कि हमने पिछले एक साल में करीब 12 हजार करोड़ रुपये के स्कैम भी रोके हैं। कंपनी के अनुसार, गूगल पे पर हमने लोगों को उनकी पसंदीदा भाषा में संदिग्ध लेनदेन के बारे में तुरंत अलर्ट किया और धोखाधड़ी के प्रयासों को तुरंत रोक दिया। इसकी वजह से पिछले साल अकेले गूगल पे ने 12,000 करोड़ रुपये के घोटाले रोके हैं।