मुंबई: विदेशी निवेशकों की लिवाली और घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने के बीच अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के नरम होने से सोमवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 16 पैसे मजबूत होकर 70.98 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में विदेशी निवेशकों की लिवाली तथा अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के नरम रहने से रुपये को मजबूती मिली।
शुक्रवार को रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 71.14 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को एफपीआई ने 6,311.01 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की। इस बीच सोमवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 140.29 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ 36,011.77 अंक पर चल रहा था।