महेंद्र सिंह धोनी की धमाकेदार 75 रनों की पारी की बदौलत चेन्नई ने राजस्थान को 8 रनों से हराकर आईपीएल के 12वें सीजन में जीत की हैट्रिक लगाई है.
चेन्नई के 175 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को शुरुआत में ही बड़े झटके लगे. रहाणे की टीम ने महज 14 रन पर तीन विकेट खो दिए थे. सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. रहाणे के बाद संजू सैमसन भी महज 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर दीपक चाहर ने रैना के हाथों कैच कराया.
अगली ही गेंद पर जोस बटलर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद राजस्थान का स्कोर 14 रन पर 3 विकेट हो गया. इसके बाद राहुल त्रिपाठी और स्टीवन स्मिथ ने पारी को संभाला और 61 रन की पार्टनरशिप की. इसके बाद 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर राहुल त्रिपाठी आउट हुए.
उन्होंने 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रन बनाए. स्टीव स्मिथ 30 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए. पारी के 14वें ओवर में इमरान ताहिर ने आउट किया.
16 ओवर के बाद राजस्थान को जीत के लिए 23 गेंदों पर 56 रन की दरकार थी. लेकिन 17वें ओवर की पहली गेंद पर कृष्णप्पा गौतम 9 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बेन स्टोक्स 26 गेंद पर धमाकेदार 46 रनों की पारी खेली और 19वें ओवर में ब्रावो का शिकार बने. इसके बाद 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर श्रेयस गोपाल आउट हुए.
धोनी का धमाका, राजस्थान को 176 का टारगेट
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रैना (36 रन) और धोनी (75 रन) की सधी हुई बल्लेबाजी की बदौलत 175 रनों का स्कोर खड़ा किया. चेन्नई की शुरुआत खराब रही और टीम ने दूसरे ही ओवर में अंबति रायडू के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. 5 ओवर तक शेन वॉटसन और केदार जाधव भी पवेलियन लौट गए.
इसके बाद धोनी और रैना ने 61 रनों की पार्टनरशिप की और टीम को मुसीबत से बाहर निकाला. धोनी ने 46 गेंद में 4 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 75 रन बनाए. राजस्थान को जीत के लिए 176 रन बनाने हैं.
छठे ओवर की 5वीं गेंद पर धोनी बाल-बाल बचे. आर्चर ने 143 KMPH की रफतार से गेंद फेंकी और धोनी ने इसे खेलने की कोशिश की लेकिन ठीक से प्लेस नहीं कर पाए. इसी दौरान गेंद जाकर विकेट से लगी लेकिन विल्स के न गिरने से धोनी आउट होने से बच गए.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL सीजन 12 का 12वां मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. और चेन्नई को पहले बल्लेबाजी दी. राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने हरभजन सिंह की जगह मिशेल सेंटनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया.