BJP defamation case : कोर्ट में पेश होने दिल्ली से बेंगलुरु रवाना हुए राहुल गांधी, बीजेपी ने दर्ज कराया है मानहानि का केस…
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए रवाना हुए हैं. वह यहां एक मानहानि मामले में कोर्ट में पेश होंगे. दरअसल, कर्नाटक भाजपा द्वारा 2023 के राज्य विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यधारा के समाचार पत्रों में कथित रूप से अपमानजनक विज्ञापन प्रकाशित करने के संबंध में मानहानि का केस दर्ज करवाया था.
मुकदमे के संबंध में कोर्ट ने राहुल गांधी को 7 जून को कोर्ट में पेश होने को कहा है.इससे पहले राहुल गांधी को सुरत जिला अदालत ने मानहानी के एक मामले दो साल की सजा सुनाई थी. जिसमें राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई थी. हालांकि बाद में हाई कोर्ट से राहुल गांधी को राहत मिली थी. हाई कोर्ट ने राहुल की दो साल की सजा पर रोक लगा दी थी.राहुल गांधी को शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां वे मामले में पेश होने के लिए बेंगलुरु के लिए रवाना हुए. भाजपा ने शिकायत में आरोप लगाया था कि स्थानीय समाचार पत्रों में विज्ञापन और 2023 के राज्य विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस द्वारा ‘झूठे प्रचार’ ने भाजपा की छवि को नुकसान पहुंचाया है. यह मामला कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी), मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज किया गया था.
10 जून को सतनामी समाज करेगा आंदोलन, देखिए पूर्व मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने क्या कहा…