
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विधिवत डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत हो गई है। मैनुअल में रायपुर जिला और रायपुर ग्रामीण पूरे प्रदेश में दूसरे नंबर पर चल रहा है। इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने खुद मीडिया से बातचीत के दौरान दी है.
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि डिजिटल सदस्यता में रायपुर शहर का बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगा। मैनुअल में भी रायपुर प्रदेश में दूसरे नंबर पर चल रहा है. मुझे लगता है डिजिटल सदस्यता में भी रायपुर शहर बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगा और हम लोगों का जो 10 लाख सदस्य बनाने का टारगेट है. वह हम समय में पूरा कर लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि 10 लाख का टारगेट हम 31 मार्च के पहले पहले पूरा कर लेंगे। संगठन चुनाव को लेकर मरकाम ने कहा हमारे चुनाव अधिकारी खुद वार्डों में घूम रहे हैं। छत्तीसगढ़ में सदस्यता अभियान और संगठन चुनाव को संचालन करेंगे तो हमारे चुनाव अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।