बीजापुर विधायक विक्रम शाह मण्डावी के बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद गीदम पहुचने पर हुआ भव्य स्वागत
गीदम/दिनेश गुप्ता
बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मण्डावी बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली बार नगर पहुंचे। जहाँ नगर में देवन ऑटो वर्क शॉप के पास सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनको माला पहनाकर भव्य स्वागत किया व उनके आगमन की खुशी में पटाखे फोड़ कर व मिठाई बाटी। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश गुप्ता, सर्वेश सिंह राठौर,गौरव गुप्ता, अरविंद गुप्ता,संतोष जैन,आदित्य ठाकुर, नंदू सुराना, छोटू पठान,प्रदीप बघमरिया, सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।
गौरतलब है कि विक्रम साह मण्डावी ने भाजपा के दिग्गज नेता और वन मंत्री महेश गागड़ा को बीजापुर विधानसभा सीट से परास्त कर विधायक बने है। और राज्य सरकार ने उनको बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। बस्तर विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त उपाध्यक्ष और बीजापुर के मिलनसार विधायक विक्रम शाह मण्डावी का जन्म फरसेगढ़ जिला बीजापुर में हुआ था। एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे विक्रम शाह मण्डावी के पिता भीमशाह मण्डावी पेशे से शिक्षक थे।
विक्रम शाह मण्डावी एक अच्छे स्पोर्ट्स मैन भी है । वो अपने छात्र जीवन मे क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी के रूप में फ़ास्ट बोलिंग करते थे।भैरमगढ़ के स्पोर्ट्स क्लब से ही विक्रम शाह मण्डावी और पूर्व वन मंत्री और भाजपा नेता महेश गागड़ा के राजनीतिक जीवन की शुरूआत हुई । अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत में सन 2005 में महेश गागड़ा ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लगा और विक्रम साह मण्डावी ने जनपद पंचायत सदस्य का और दोनों ने ही अपने अपने चुनाव जीत कर अपने राजनीतिक जीवन की विजयी शुरुआत की। इसके पश्चात उन्होंने 2013 में कांग्रेस पार्टी के टिकट से बीजापुर विधानसभा से चुनाव लड़ा जिसमे उन्हें पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा से हार का सामना करना पड़ा ।
लेकिन उन्होंने हार नही मानी और लगातार जनता के रहे जनता के सुख दुःख में हमेशा शामिल रहे जनता के हितों के लिए लगातार संघर्ष किया जिसका लाभ उन्हें 2018 के विधानसभा चुनाव में मिला जिसमे वो भारी मतों से विजयी हुये और उनकी लगन और कर्तव्यनिष्ठया देख कर सरकार ने उन्हें बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर जनता को उनसे काफी उम्मीदें है। और उम्मीद है कि वो जनता की इन उम्मीदों को पूरा करेंगे।