राजोरी-पुंछ में 20 से 25 आतंकी सक्रिय, सीमा पार से रिटायर्ड पाकिस्तानी सैनिक कर रहे घुसपैठ, लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी का बड़ा बयान

उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने शुक्रवार को कहा कि सीमा पार से भारत में आए कुछ आतंकवादी पाकिस्तान के रिटार्यड सैनिक हैं। जनरल द्विवेदी ने कहा, हमने मुठभेड़ में अपने पांच बहादुर सैनिकों को खो दिया, हमने दो खूंखार आतंकवादियों को भी मार गिराया। हमारे अनुमान के अनुसार, 20-25 आतंकवादी अभी भी क्षेत्र में सक्रिय हो सकते हैं। हमें स्थानीय लोगों की मदद से एक साल में स्थिति को नियंत्रित करने में सक्षम होना चाहिए।
लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी जम्मू में राजोरी मुठभेड़ के बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से उन्होंने ये बातें कहीं। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा, ‘हमारे जवानों ने अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा की परवाह किए बिना देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।’
दो खूंखार आतंकवादियों के मारे जाने से आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र और पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है। दोनों आतंकवादी ढांगरी, कंडी और राजोरी में निर्दोष नागरिकों की हत्या में शामिल थे। उनका खात्मा ऑपरेशन में शामिल संयुक्त बल टीम के लिए प्राथमिकता थी’।