योगी 25 मार्च को लेंगे शपथ, शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी-अमित शाह सहित कई बड़े हस्ती होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद अब योगी फिर से सीएम पद की थपथ लेंगे। योगी के शपथग्रहण की फाइनल तारीख सामने आ गई है. लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के थपथ ग्रहण की तारीख चार दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक पहले 21 तारीख को शपथ ग्रहण की खबर थी, लेकिन अब योगी का शपथग्रहण समारोह शुक्रवार 25 मार्च को होगा. शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगे.
योगी कैबिनेट की अभी पूरी लिस्ट फाइनल नहीं
योगी का शपथग्रहण 25 मार्च को शाम 4 बजे होगा. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में तैयारी पूरी हो गई है. हालांकि अब भी मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट फाइनल नहीं हो पाई है और शपथ ग्रहण में देरी की असल वजह इसी को माना जा रहा है. समारोह में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे.
योगी के शपथ ग्रहण समारोह में जुटने वाले खास लोगों पर एक नजर
पीएम नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्र सरकार के मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम, RSS प्रमुख मोहन भागवत और RSS के सीनियर पदाधिकारी, नामी उद्योगपतियों और धर्माचार्यों को भी न्योता।