दलित परिवार के घर में अचानक पहुंचकर क्या बनाने लगे राहुल गांधी ?
राहुल गांधी के इन दिनों आम जनता के साथ में कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, इसी बीच राहुल ने अपने एक्स अकॉउंट पर एक और वीडियो शेयर किया है..
जिसमें वह एक दलित परिवार के साथ समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं। और राहुल का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। दरअसल राहुल गांधी पिछले दिनों महाराष्ट्र के दौरे पर थे। इस दौरान राहुल कोल्हापुर हेलीकॉप्टर से पहुंचे, जहां से वे सीधे एक दलित परिवार के घर पहुंच गए। यहां पर पहुंचकर राहुल ने कहा कि भूख लग रही है। इतना कहकर वह उनके घर के किचन में गए और सब्जी-भाजी बनाने में मदद की। वही राहुल ने खाना खाते हुए इसका एक वीडियो भी शेयर किया। जिसके बाद राहुल ने उस परिवार को धन्यवाद भी दिया,आपको बता दें कि राहुल ने दलित परिवार के घर हरभऱ्याची भाजी’ और बैंगन के साथ तुवर दाल बनाई थी।
वही राहुल ने अपने एक्स अकॉउंट पर ये विडिओ करते हुए उसमे एक कैप्सन भी लिखा, राहुल ने लिखा कि दलित किचन के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। जैसा शाहू पटोले जी ने कहा, दलित क्या खाते हैं, ये भी कोई नहीं जानता है। उन्होंने आगे कहा कि वह लोग क्या खाते हैं कैसे पकाते हैं उसका सामाजिक और राजनीतिक क्या महत्व है? इन तमाम सवालों के जवाब के लिए मैंने अजय तुकाराम सनदे जी और अंजना तुकाराम सनदे जी के साथ समय बिताया।
दलित किचन के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। जैसा शाहू पटोले जी ने कहा, “दलित क्या खाते हैं, कोई नहीं जानता।”
वो क्या खाते हैं, कैसे पकाते हैं, और इसका सामाजिक और राजनीतिक महत्व क्या है, इस जिज्ञासा के साथ, मैंने अजय तुकाराम सनदे जी और अंजना तुकाराम सनदे जी के साथ एक दोपहर… pic.twitter.com/yPjXUQt9te
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 7, 2024
1600 फीट की ऊंचाई पर 1000 सीढ़ियां चढ़ने के बाद पूरी होती है सभी मनोकामनाएं