
नई दिल्ली। एमसीडी ने राजधानी के कई हिस्सों में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। रोहिणी इलाके में बुलडोजर चलाया, जबकि मदरनपुर खादर में एक्शन को लेकर हंगामा हो गया। स्थानीय लोगों ने इस दौरान निगम के कदम का विरोध किया।
लोगों ने कहा कि एमसीडी को अचानक यहां कार्रवाई की याद क्यों आ गई? हम तो 25-30 साल से यहां रह रहे हैं। ऐसे में पहले कहां थी, आखिर अब एक्शन क्यों ले रही है? यही नहीं, कई लोगों ने इस दौरान “दिल्ली पुलिस हाय-हाय” के नारे भी लगाए। निगम के एक्शन के दौरान मौके पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान भी मौजूद रहे।
उन्होंने ने बताया, “अगर गरीबों के घर बच जाते हैं, तो मैं जेल जाने को भी तैयार हूं। यहां पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं किया गया है। अगर यहां पर किसी प्रकार का अवैध निर्माण या फिर अतिक्रमण किया गया है तब मैं इन्हें तोड़े जाने का समर्थन करूंगा।”