चुनावछत्तीसगढ़पॉलिटिक्सलोकसभा चुनाव- 2024
छत्तीसगढ़ से तोखन साहू बनेंगे मोदी कैबिनेट में मंत्री :बिलासपुर सांसद के पास PMO से आया कॉल, शाम को लेंगे राज्यमंत्री का शपथ
बिलासपुर लोकसभा से पहली बार जीते संसद तोखन साहू नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री बनेंगे, बता दे कुछ देर पहले ही PMO ऑफिस से उनके पास फ़ोन आया जिसमे उन्हें बताया गया की शाम को शपथ ग्रहण समाहरोह में आपको शपथ लेना है ,, तोखन को पहली बार बीजेपी ने बिलासपुर लोकसभा टिकट दिया था और वो पहली ही बार में वह से चुनाव जीत गए, उन्होंने ने कांग्रेस के देवेंद्र यादव को डेढ़ लाख से अधिक वोटो से हराया था;
खतरे में सैकड़ों शिक्षकों की नौकरी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर लगाई न्याय की गुहार…