आज का राशिफल : इन राशिवालों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ, जानें क्या कहती है आपकी राशि

आज का राशिफल : आज 16 जुलाई दिन शनिवार आपके लिए अहम होने वाला है। आज सूर्य का राशि परिवर्तन होगा और सूर्य चंद्रमा की राशि कर्क में प्रवेश करेंगे। वहीं चंद्रमा शनि की राशि कुंभ में दिन रात संचार कर रहे हैं। आइये जानते हैं ग्रहों के इस विचित्र योग के बीच आपका दिन कैसा गुजरेगा।
मेष
प्रतिस्पर्धा में प्रभावी बने रहेंगे. करियर कारोबार में इच्छित परिणाम बनेंगे. आय के एक से अधिक स्त्रोत सृजित होंगे. व्यवसायिक गतिविधियों में बेहतर रहेंगे. कार्य विस्तार के अवसर बढ़ेंगे. प्रतियोगिता में अच्छे परिणाम बनेंगे. नेतृत्व क्षमता संवरेगी. बड़प्पन रखेंगे. साथी सहयोग बनाए रखेंगे.
वृषभ
पैतृक मामलों में शुभता बनी रहेगी. प्रबंधन प्रशासन से जुड़े विषय हल करने का समय है. पद प्रतिष्ठा के प्रयासों में तेजी आएगी. शासन सरकार से जुड़े मामले गति लेंगे. व्यवसायिक गतिविधियां बेहतर रहेंगी. सहकर्मी सहायक बने रहेंगे.
मिथुन
शैक्षिक मामलों में प्रभावी रहेंगे. चहुंओर बेहतर परिणाम पाएंगे. दीर्घकालिक योजनाओं पर अमल बढ़ाएंगे. अवरोध दूर होंगे. आस्था विश्वास में वृद्धि होगी. लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ेंगे. वरिष्ठों से सहयोग मिलेगा. पुण्यार्जन बढ़ाएंगे. कार्य व्यापार संवरेगा.
कर्क
जोखिमपूर्ण कार्यों से बचें. आकस्मिक स्थितियां बनी रह सकती हैं. सफलता का प्रतिशत सामान्य से अच्छा रहेगा. प्रलोभन अथवा प्रभाव में आकर समझौता न करें. स्वास्थ्य संकेतों के प्रति सजगता बढ़ाएं. सबको साथ लेकर चलें.
सिंह
सभी का भरोसा जीतेंगे. साझेदारी की भावना बढ़ेगी. कामकाज में तेजी दिखाएंगे. कार्ययोजनाओं को गति देंगे. प्रबंधन नीति बल पाएगी. महत्वपूर्ण कार्य सधेंगे. नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. निजी मामले पक्ष में रहेंगे. स्थायित्व बढ़ेगा.
कन्या
सेवाक्षेत्र से जुड़े जन अधिक अच्छा करेंगे. अवरोधों को धैर्यपूर्वक पार करेंगे. लेनदेन में सावधानी बढ़ाएं. निवेश पर नियंत्रण रखें. बहकावे में न आएं. क्षमाशील बने रहें. बजट से चलें. पेशेवर प्रयास फलेंगे. उपलब्धियां बनी रहेंगी. जिम्मेदारी से कार्य करेंगे.
तुला
भावनात्मक मामलों में मजबूत रहेंगे. संतान से शुभ समाचार संभव है. व्यक्तिगत मामलों में सफलता अर्जित करेंगे. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में प्रभावी रहेंगे. सुखद परिणामों से उत्साहित रहेंगे. कला कौशल में वृद्धि होगी. सक्रियता साहस से आगे बढ़ेंगे. मन के मामले बनेंगे. बुद्धिबल से सफलता पाएंगे. सभी को प्रभावित करेंगे. मित्र वर्ग प्रसन्न रहेगा.
वृश्चिक
पारिवारिक मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप न करें. पूर्वाग्रह न रखें. सलाह सामंजस्य से कार्य करें. भावावेश में निर्णय न लें. वाणी व्यवहार और वैचारिक संतुलन रखेंगे. निजी मामलों में धैर्य बढ़ाएंगे. भवन वाहन के मामले गति लेंगे. सुख सौख्य बना रहेगा. भौतिक संसाधनों पर ध्यान देंगे. पेशेवरता रखेंगे.
धनु
भाईचारे का बढ़ावा मिलेगा. संवाद संवरेगा. बंधुत्व को बल मिलेगा. सुख सुविधाओं पर जोर बढ़ाएंगे. सामाजिक कार्यों में रूचि दिखाएंगे. मेलजोल बढाएंगे. साख प्रभाव बढ़त पर रहेंगे. जिम्मेदारों से भेंट होगी. साहस पराक्रम बनाए रखेंगे.
मकर
श्रेष्ठ जनों से भेंट मुलाकात होगी. अतिथि आगमन बना रहेगा. श्रेष्ठ व्यवहार से सभी का मन जीतेंगे. मांगलिक आयोजनों से जुड़ेंगे. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. सुख सौख्य बढ़ेगा. कारोबार में तेजी रखेंगे. पारिवारिक यात्रा संभव है. बड़प्पन बढ़ाएंगे.
कुंभ
घर परिवार में हर्ष आनंद का वातावरण रहेगा. रचनात्मक कार्यां से जुड़ाव बढ़़ाएंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. आर्थिक प्रयास उम्मीद से बेहतर रहेंगे. विभिन्न मामलों में सक्रियता आएगी. महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है.
मीन
खर्च निवेश में सजगता रखेंगे. सहजता से आगे बढ़े. जिम्मेदारियों को निभाएं. कामकाज सामान्य रहेगा. लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है. दान धर्म में रुचि बढ़ेगी. आर्थिक मामलों में सतर्क रहेंगे. जल्दबाजी न दिखाएं. पेशेवर चर्चाओं में भाग लेंगे.