छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की नौकरी पर संकट पैदा हो गया है. जिसे बचाने के लिए शिक्षक लगातार प्रयास कर रहें है, इसी कड़ी में अब सहायक शिक्षकों ने राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव में आज रक्त दान शिविर चलाया,जिसमे कई शिक्षकों ने सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए रक्त दान किया, इससे पहले सहायक शिक्षक सरगुजा से पद यात्रा कर रायपुर पहुंचे थे और टुटा धरना स्थल पर प्रदर्शन भी किया, इसी के साथ मरीन ड्राइव में स्वछता अभियान भी चलाया और ब्लड डोनेट भी किया,
गौरतलब है की छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने 10 दिसंबर 2024 को दो सप्ताह के अंदर डीएड डिग्रीधारक को सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति का आदेश दिया था. वहीं, बीएड डिग्रीधारक सहायक शिक्षकों की नियुक्ति को रद्द करने की बात कही थी, जिससे बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की नौकरी खतरे में आ गई. बिलासपुर हाईकोर्ट ने सरकार को सख्त हिदायत दी थी कि अगर 15 दिनों के भीतर भर्ती का प्रोसेस पूरा नहीं किया गया तो अदालत कड़ी कार्रवाई करेगा.
CM साय ने किया अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण