
बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र स्थित आसमां सिटी कॉलोनी में एक महिला के घर हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में महिला के घर में काम करने वाली नौकरानी, उसके भाई और एक सराफा व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है। चोरी गए करीब 2 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और कुछ नकद बरामद किए गए हैं।
ऐसे हुआ चोरी का खुलासा
टीआई प्रदीप आर्या ने जानकारी दी कि कॉलोनी निवासी रजनी सिंह (43) ने 18 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 10 मई को उन्होंने अपने जेवर और नकदी अलमारी में रखी थी, लेकिन 17 जून को जब अलमारी खोली तो वह सारा सामान गायब मिला। इस पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
नौकरानी पर था शक, पुलिस पूछताछ में टूटी
जांच के दौरान संदेह की सुई घर में काम करने वाली दुर्गेश्वरी वर्मा पर गई। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद उसने चोरी करना कबूल कर लिया।
गहने बेच दिए थे सराफा व्यापारी को
दुर्गेश्वरी ने खुलासा किया कि उसने चोरी किए गए गहनों को अपने भाई हरिशंकर कश्यप की मदद से मुंगेली के मोहतरा गांव निवासी सराफा व्यापारी विनोद सोनी को बेच दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया।
बरामद हुए जेवर और नकदी
तीनों से पुलिस ने करीब 2 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 3700 रुपए नकद जब्त किए हैं। फिलहाल तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।