झारखंड। रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र में 55 साल की अधेड़ महिला को उसके भतीजे ने लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। हत्या करने के बाद आरोपी ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि डायन होने के आरोप में उसने अपनी चाची की हत्या की है। यह घटना के बारेड़ीह गांव में हुई।
जानकारी के मुताबिक, मृतक सरला देवी गोबर फेंककर अपने घर आ रही थी। रास्ते में भतीजे जयदेव स्वांसी ने मौका देखते ही चाची पर हमला कर दिया। चाची के सिर पर लाठी से कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसकी खबर महिला के पति को लगी वो तुरंत ही उसे बचाने के लिए दौड़ा। लेकिन आरोपी भतीजे ने उस पर भी डंडे वार करने की कोशिश की। फिर मदद मांगने गांव की तरफ दौड़ा और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।
वहीं आरोपी जयदेव स्वांसी सीधे तमाड़ थाने पहुंचा और अपना अपराध स्वीकर कर पुलिस के सामने खुद को सरेंडर कर दिया। आरोपी के खिलाफ 302/34 और 3/4 डायन बिसाही अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।