हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस पर लगा बेटी की हत्या का आरोप, इस्पेंक्टर सस्पेंड

उत्तरप्रदेश। प्रदेश में एक बार फिर पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं। यहां चंदौली में हिस्ट्रीशीटर की बेटी की मौत के बाद सैयद राजा थाने के प्रभारी उदय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस पर अपराधी की बेटियों को पीटने का आरोप लगा है। परिजनों की तहरीर पर पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रविवार शाम लगभग चार बजे सैयदराजा थाना की पुलिस ने मनराजपुर निवासी गैंगस्टर एक्ट के आरोपित कन्हैया यादव की गिरफ्तारी के लिए उनके घर में दबिश दी। कन्हैया नहीं मिला तो उसके छोटे भाई को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोप है कि इस दौरान घर की महिलाओं ने विरोध किया तो महिला पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। इससे कन्हैया की बेटी गूंजा वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी। संदिग्ध हालत में उसकी मौत हो गई, वहीं दूसरी की पुलिस की पिटाई से हालत गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है। इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें युवती का शव पड़ा हुआ है और एक व्यक्ति बोल रहा है कि हमारी बड़ी बहन का पुलिस वालों ने हत्या कर दी है, हमको न्याय चाहिए।
मामले की सूचना लगते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जांच शुरू होते ही मामले में कार्रवाई भी तेज हो गई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही मामले में एक इंस्पेक्टर सैयद राजा को सस्पेंड कर दिया गया है।
अब इस मामले में आईजी के. सत्य नारायण का बयान आया है। उन्होंने कहा कि सैयदराजा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई बढ़ेगी। पोस्टमार्टम के लिए मृतका का शव जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। कन्हैया यादव गैंगेस्टर का आरोपी है। वहीं डीएम संजीव सिंह ने कहा कि मामले में हर पहलू की जांच होगी। गांव में स्थिति पूरी तरह पुलिस के नियंत्रण में है।