किसानों से धान खरीदी कम करना चाहती है साय सरकार- दीपक बैज
छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान की खरीदी हो रही है। धान खरीदी को लेकर राज्य में जमकर सियासत भी हो रही है। 14 नवम्बर से शुरू हुए धान खरीदी अभियान में अब तक लगभग 8.95 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है, वही विपक्ष धान खरीदी को लेकर लगातार सरकार पर आरोप लगा रहा है कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर कई जिलों में गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में 21 क्विंटल प्रति एकड़ से धान की खरीदी नहीं हो रही है, इसी कड़ी में आज पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार धान नहीं खरीदने का षड्यंत्र रच रही है। उनकी नई नीति से स्पष्ट है कि वह किसानों से धान खरीदी कम करना चाहती है। सरकार को लगभग साढ़े तीन लाख मिट्रिक टन धान की ख़रीदी हर दिन करनी होगी, तब जाकर लक्ष्य पूरा होगा और वर्तमान में जिस रफ्तार से धान खरीदी हो रही है उसमें लक्ष्य प्राप्त करना असंभव लग रहा। इसी के साथ दीपक बैज ने अनावरी रिपोर्ट को गलत बताते हुए कहा की जिसके आधार पर मात्र 9 से 12-14 क्विंटल धान खरीदा जा रहा। किसानों से पूरा 21 क्विंटल धान नहीं खरीदा जा रहा है। बीज उत्पादक किसानों से सोसायटी में धान नहीं खरीदा जा रहा। सोसायटी में सूचना चस्पा किया गया है कि बीज उत्पादक किसानों का धान नहीं लिया जायेगा। सोसायटी में बारदाना की कमी है किसान परेशान है। सरकार ने कहा है कि 50 प्रतिशत नये 50 प्रतिशत पुराने बारदानों का उपयोग किया जाये। 50 प्रतिशत पुराने बारदाने समितियों में पहुंचे ही नहीं है, जिसके कारण धान खरीदी बाधित हो रही है।
सुनील सोनी ने ली विधायक पद की शपथ, जाने मंत्रियों ने क्यों दी डबल बधाई ?