देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार ली सीएम पद की शपथ मांगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद

जानें केजरीवाल सरकार के 6 म़ंत्रियों का पूरा ब्यौरा

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal,) ने रविवार को तीसरी बार दिल्ली (New Delhi) के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद की शपथ ली। कांग्रेस की शीला दीक्षित के बाद अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले दूसरे नेता हैं। उन्होंने कहा कि मैं सबका मुख्यमंत्री हूं। कोई भी काम हो तो सीधे मेरे पास आएं। दिल्ली को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद चाहता हूं।

अरविंद केजरीवाल ने 3री बार ली सीएम पद की शपथ मांगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद

क्यों नहीं आए प्रधानमंत्री मोदी:

आम आदमी पार्टी ने शपथ समारोह (swearing in ceremony) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को छोड़कर किसी अन्य नेता को न्यौता नहीं दिया। हालांकि, बनारस दौरे के चलते मोदी इसमें शामिल नहीं हो पाए। केजरीवाल ने अपने भाषण में इसका जिक्र भी किया। आप ने दिल्ली के विकास में योगदान देने वाली 50 लोगों को समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर बुलाया।

सीएम केजरीवाल ने जनता से क्या कहा:

आज आपके बेटे ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली है. ये मेरी जीत नहीं, बल्कि आपकी जीत है। ये एक-एक दिल्‍लीवाले की जीत है।  सब लोग अपने गांव में फोन करके बोल देना हमारा बेटा सीएम बन गया अब चिंता की कोई बात नहीं है। अभी चुनाव में कुछ ने आप को वोट दिया, कुछ ने बीजेपी-कांग्रेस को वोट दिया लेकिन आज जब मैंने सीएम पद की शपथ ली है, आज से मैं सबका मुख्‍यमंत्री हूं। मैं आम आदमी पार्टी वालों का भी सीएम हूं, बीजेपी वालों का भी मुख्‍यमंत्री हूं। मैंने कभी किसी से पार्टीगत आधार पर भेदभाव नहीं किया। आज मैं सारे दिल्‍लीवालों को ये कहना चाहता हूं कि चुनाव खत्‍म हो गया, आपने जिसे भी वोट दिया, अब आप सारे मेरा परिवार हो।
आप चाहे किसी भी पार्टी का हिस्‍सा हो, मेरे परिवार हो। मेरे पास आना, सभी का काम करूंगा।

आप के मंत्रियों का ब्यौरा:

मनीष सिसोदिया 47 वर्ष शिक्षा पत्रकारिता में डिप्लोमा संपत्ति 93 लाख अपराधिक मामले 3 । गोपाल राय 44 वर्ष शिक्षा सोशियोलॉजी में पीजी संपत्ति 90 लाख अपराधिक मामला 1 । सत्येंद्र जैन 55 वर्ष बी आर्क के बराबर संपत्ति 8ण्07 करोड़ अपराधिक मामले 2। इमरान हुसैन 38 वर्ष शिक्षा बिजनेस स्टडीज में ग्रेजुएशन संपत्ति 1ण्41 करोड़ अपराधिक मामले कोई नहीं । राजेंद्र पाल गौतम 51 वर्ष शिक्षा एलएलबी संपत्ति1ण्88 करोड़ अपराधिक मामले नहीं। कैलाश गहलोत 45 वर्ष शिक्षा पॉलिटिकल साइंस में बीए संपत्ति 46 करोड़ अपराधिक मामले एक भी नहीं।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close