देश
Breaking : श्रीनगर में आतंकी हमला, CRPF का एक जवान शहीद… सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर। श्रीनगर के लाल चौक के पास सोमवार को आतंकी हमला हुआ है। हमले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के घायल दो जवानों में से एक की अस्पताल में मौत हो गई है। घटना के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी की है। सेना की ओर से स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, श्रीनगर में लाल चौक के मैसूमा में सोमवार को आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना पर सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इलाके के किसी घर में आतंकवादियों के छिपे होने का अंदेशा जताया गया है।