क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबरयुथ अड्डा

JANTA CURFEW : 171 रेलगाडियां और उडानें रद्द, बस अड्डों पर पसरा सन्नाटा

रायपुर, बिलासपुर से लेकर रायगढ तक सड़कें खाली सब कुछ बंद

रायपुर।  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)  में रविवार को जनता कर्फ्यू पूरी तरह  सफल होता दिखाई दिया।  रायपुर ,बिलासपुर ,महासमुंद से लेकर रायगढ़ तक ,तमाम बस अड्डे (Bus Stand)  सुनसान रहे। रेलवे ने 171 रेलगाड़ियां रद्द की। इनमें एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनें शामिल बताई जा रही है । रायपुर के तमाम इलाकों  में सड़कें और रेलवे स्टेशन (Railway Station)  वीरान दिखाई देते रहे। पंडरी बस स्टैंड पर भी इक्का-दुक्का लोगों को छोड़कर बाकी सन्नाटा पसरा रहा।

JANTA CURFEW :  171 रेलगाडियां और उडानें रद्द, बस अड्डों पर पसरा सन्नाटा
JANTA CURFEW : 171 रेलगाडियां और उडानें रद्द, बस अड्डों पर पसरा सन्नाटा

कांकेर से सुकमा तक वीरान

जनता कर्फ्यू (Janta curfew)  से एक और जहां राजधानी रायपुर और बिलासपुर जैसे गुलजार रहने वाले शहर बंद दिखाई दिए।  तो वही उत्तर बस्तर के कांकेर से लेकर सुकमा तक सड़कें वीरान दिखी । लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया।  गांव में भी लोग बाहर निकलने को तैयार नहीं ।

प्रधानमंत्री के  आह्वान का असर

रविवार 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Primeminister Narendra Modi) ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। जिसके चलते पूरे छत्तीसगढ़ में जबरदस्त सन्नाटा पसरा रहा । लोग अपने घरों में ही कैद होकर रह गए । बस अड्डे खाली रेलवे स्टेशनों पर भी इक्का दुक्का लोगों को छोड़कर बाकी सन्नाटा पसरा रहा।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close