
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिख बेमौसम बरसात की वजह से किसानों को हुए नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि असमय आंधी और बरसात के कारण प्रदेश की रबी फसल के साथ सब्जी और फल की फसल बर्बाद हुई है। इससे छत्तीसगढ़ के किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है। लेकिन असंवेदनशील कांग्रेस सरकार ने नुकसान के सर्वे के लिए अभी पहल भी शुरू नहीं की है। इसलिए हमने मुख्यमंत्री को जल्द प्रभावितों को मुआवजा देने के लिए पत्र लिखा है।
bhupesh baghel