
रायपुर। पैगंबर मोहम्मद साहब (Prophet Muhammad) पर कथित विवादित टिप्पणी को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सड़को पर उतर आए। इस बीच कई जगहों से हिंसा की तस्वीर भी सामने आई। जिसमें प्रर्दशनकारियों की मौत हुई है और कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं।
वहीं देश में संप्रदायिक रंग की जो भयावह तस्वीर सामने आ रही है उसको लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को सन्देश दिया है और बीजेपी पर निशाना साधा है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं यह लगातार बोल रहा हूं कि यह देश ऋषि-मुनियों का देश है। प्रेम और भाईचारा का सन्देश हमारे ऋषि-मुनियों ने लगातार दिया है, उसको लेकर आगे बढ़ने की जरुरत है। लेकिन यह जो ध्रुवीकरण की राजनीति है उससे भारतीय जनता पार्टी को जरूर लाभ हो रहा है लेकिन इससे देश को नुकसान हो रहा है। और वही चीज आगे बढ़कर ये बातें आई और उसके कारण से आज इसका यह रिएक्शन हो रहा है। मैं नहीं समझता यह उचित है। हिंसा किसी भी स्थिति में उचित नहीं माना जा सकता और इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को देश के सामने आकर बात करना चाहिए, स्थिति स्पष्ट करना चाहिए। ना केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि वैश्विक स्तर पर भी इसकी प्रतिक्रिया हुई है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चुप्पी तोड़े और इस मामले में उनका बयान आना चाहिए। सीएम बघेल ने कहा- मैं समझता हूं कि हालात बिगड़ने देने के बजाय इसे संभाले।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में मैं सभी पक्षों से कहना चाहूंगा कि संयम बरतें, शांति से काम करें। यह मैं सभी से अपने छत्तीसगढ़ के वासियों से भी अपील करूंगा की इस मामले को ज्यादा तूल ना दें। खासकर सोशल मीडिया में जो लोग कमेंट कर रहे हैं मैं समझता हूं कि वो जिम्मेदार व्यक्ति नहीं हैं। माहौल को खराब करना बहुत आसान है और माहौल को शांत बनाए रखना एक कठिन काम है। और हम सबकी जिम्मेदारी है कि संयम बरतें और सब लोग संयम से काम लें। मैं समझता हूं कि ये दौर भी निकल जाएगा।