CGPSC टॉपर बने रविशंकर वर्मा, चार बार असफल होने के बाद भी नहीं मानी थी हार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़कर कर रहे थे परीक्षा की तैयारी…
राज्य सेवा परीक्षा (CGPSC) 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। रविशंकर वर्मा ने इसपे टॉप किया हैं। ससे पहले वे चार बार असफल हुए थे। कुल 242 पदों के लिए ये भर्ती निकली थी इसके लिए 703 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू दिया था। टॉप टेन की लिस्ट में इस बार 6 पुरुष और 4 महिला हैं। टॉपर रविशंकर वर्मा पहले मुंबई में बतौर सॉफ्टवेयर इनजियर काम करते थे, जिसके बाद उन्होंने वो नौकरी छोड़ परीक्षा की तैयारी की और सफल हुए, वही दूसरे नम्बर पर मृण्मयी शुक्ल रही, मृण्मयी अभी राज्य वित्त सेवा के पद पर कार्यरत है, ये उनका छटवा अटेम्प्ट था, पति निलय तिवारी सिम्स में डॉक्टर है वहीं किसान की बेटी किरण राजपूत को चौथी रैंक मिली है। पुनीत वर्मा चौथी बार क्रैक कर डिप्टी कलेक्टर बने हैं।
साक्षात्कार 18 नवंबर से शुरू हुए थे। इंटरव्यू के आखिरी दिन गुरुवार रात फाइनल रिजल्ट जारी किए गए। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के नंबर को जोड़कर मेरिट लिस्ट बनाई गई है। इस बार साक्षात्कार 100 अंक का हुआ था। पिछले वर्षों की तुलना में 50 नंबर की कटौती की गई थी।
पहले 150 नंबर का इंटरव्यू होता था। इसे लेकर विवाद हुआ। मेंस के 7 पेपर, जिसमें प्रत्येक के लिए 200 अंक निर्धारित था। इसमें 1400 नंबर और इंटरव्यू 100 यानी कुल 1500 नंबर के आधार पर मेरिट बनी है।
सुनील सोनी ने ली विधायक पद की शपथ, जाने मंत्रियों ने क्यों दी डबल बधाई ?