छत्तीसगढ़बड़ी खबर

रेलवे प्रशासन कराएगा राष्ट्रीय राजमार्ग 49 की मरम्मत

एडिटरजी डॉट कॉम की खबर का हुआ असर

जांजगीर चांपा। लोक निर्माण विभाग जल्दी ही राष्ट्रीय राजमार्ग ( National highways) 49 की मरम्मत का काम शुरू कराएगा। ये अश्वासन लोक निर्माण विभाग के एसडीओ जीआर जांगड़े ने दिया है। असल में ये जमीन रेलवे प्रशासन (railway administration,) की है लिहाजा ये कार्य रेलवे प्रशासन लोक निर्माण विभाग से कराएगा। शुक्रवार को हुई बारिश (rain) में जलभराव हो गया था। इसकी खबर एडिटरजी डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। ​हमारे संवाददाता दीपक यादव ने बताया कि समाचार को विभाग ने संज्ञान में लिया है। इसके बाद लोक निर्माण विभाग के एसडीओ जीआर जांगड़े ने सड़क की मरम्मत करवाने का भरोसा दिया है।

एडिटरजी डॉट कॉम की खबर का हुआ असर
एडिटरजी डॉट कॉम की खबर का हुआ असर

नपा अध्यक्ष सहित ग्रामीणों ने दिया आवेदन

चांपा पालिका के नवनियुक्त अध्यक्ष जय थवाईत उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन सहित पार्षद गणों ने जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर जेपी पाठक,लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता तथा रेलवे प्रशासन को अविलंब इस मार्ग का मरम्मत कराए जाने का ज्ञापन सौंपा। इन लोगों ने कलेक्टर से कार्यवाही करने का अनुरोध किया।

रेलवे प्रशासन पर है जिम्मेदारी

यहां पर यह भी स्पष्ट कर दें कि यूं तो यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीन है लेकिन यह पूरा का पूरा क्षेत्र रेलवे के अंतर्गत आता है जिस कारण उसे भी यहां विकास कार्य की जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की है । इसी लिए रेलवे प्रशासन लोक निर्माण विभाग के माध्यम से यह कार्य कराएगा। यहां एक ओर रेलवे का माल गोदाम है तो वहीं दूसरी ओर एक नहीं 2 2 वाहन स्टैंड हैं। जहां से रेलवे को हर वर्ष लाखों रुपए की आमदनी होती है। इसके पूर्व भी एक नहीं अनेकों बार इस रोड की मरम्मत हो चुकी है मगर गुणवत्ता विहीन सामग्री का इस्तेमाल होने के कारण सड़क जल्दी ही जर्जर हो जाती है।

गुणवत्ताहीन निर्माण पर रहेगी नजर

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार गुणवत्ताहीन निर्माण (Disquality construction)  पर लोगों की नजर रहेगी। अगर इस बार गुणवत्ताहीन सामग्री से निर्माण कार्य कराया गया तो इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों और प्रशासन को दी जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि यही कारण है कि जल्दी ही सड़क खराब हो जाया करती है। इसके चलते स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close