लोहंडीगुड़ा में राहुल गांधी बोले हमने वादा पूरा किया,पहला प्रदेश है जिसने किसानों को उनकी जमीन वापस दिलाई
टाटा इस्पात संयंत्र के लिए अधिग्रहित भूमि के प्रभावित 1707 किसानों को अधिग्रहित 4359 एकड़ भूमि के दस्तावेज सौंपे गए-
जगदलपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विशाल आदिवासी कृषक अधिकार सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे।बता दें चुनाव जितने के बाद राहुल गांधी लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर राहुल प्रदेश के दौरे पर आए. यहां कृषक सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को आड़े हाथो लिया
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी मौजूद रहे. सम्मेलन में राहुल गांधी बस्तर संभाग के एक लाख 17 हजार 218 किसानों से 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदे गए धान की राशि एक हजार 328 करोड़ रुपए का भुगतान किया.
राहुल ने यहां विशाल आदिवासी कृषक अधिकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने अनिल अंबानी को 45 हजार करोड़ रुपए दिए लेकिन देश के किसान को साढ़े 3 रुपए दिए.
मोदी जी किसानों को दिन के 17 रुपए देने की योजना लेकर आए और बजट के दौरान उनके मंत्री टेबल ठोकते नहीं थक रहे थे. कांग्रेस अध्यक्ष ने वादा किया कि केंद्र में हमारी सरकार बनी तो कांग्रेस मिनिमन इनकम की गारंटी देगी.
उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि टाटा प्लांट में आपकी जमीन आप से ली गई थी और उस पर 10 साल से कोई काम नहीं हुआ, आपने अपनी जमीन वापस करने की मांग की थी. हमने इसे वापस देने का वादा किया था. हमने वादा पूरा किया.
राहुल ने कहा कि देश का ये पहला प्रदेश है जिसने किसानों को उनकी जमीन वापस दिलाई. जल, जंगल और जमीन पर हक आपका है. आपका जल, आपकी जमीन और आपका जंगल. जो जंगल में उपज होती है उसका फायदा आपको मिलना चाहिए
मक्का प्रसंस्करण केन्द्र का शिलान्यास–
राहुलगांधी ने कोण्डागांव में 105 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित मक्का प्रसंस्करण केन्द्र का भी शिलान्यास किया और बस्तर संभाग के 1834 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र और 261 सामुदायिक वनाधिकार पत्र भी प्रदान करेंगे. इसके अलावा कई अन्य विकास कार्यों की शुरुआत की.