प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से भरा नामांकन, मौजूद रहे एनडीए के बड़े नेता, प्रधानमंत्री ने अन्नपूर्णा शुक्ला और प्रकाश सिंह बादल के पैर छुए
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके इस नामांकन में एनडीए की एकता भी नजर आई साथ ही ताकत भी। प्रधानमंत्री होने की वजह से मोदी के नामांकन की प्रक्रिया में आम उम्मीदवारों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा वक्त लगा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक शपथ पत्र भी पढ़ा।
इससे पहले उन्होंने डीएम दफ्तर में ही पहले से मौजूद एनडीए गठबंधन दलों के नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के पैर भी छुए। एनडीएन नेताओं में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो रामविलास पासवान, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और अकाली दल के मुखिया प्रकाश सिंह बादल यहां मौजूद थे।
वहीं पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम सीएम सर्वानंद सोनेवाल, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री सीता रमण, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, हेमा मालिनी, जयाप्रदा, मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ भी मौजूद थे।
कालभैरव मंदिर में दर्शन और पूजा की
इससे पहले मोदी ने काशी के कोतवाल कालभैरव मंदिर में दर्शन और पूजा की। प्रधानमंत्री ने अपने दिन की शुरुआत सुबह बूथ प्रमुखों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ की। अपने संबोधन में मोदी ने गुरुवार के रोड शो में मिले प्यार को देखते हुए कहा कि इस चुनाव के दो पहलू हैं- एक है काशी लोक सभा जीतना।
मेरे हिसाब से ये काम कल पूरा हो गया है। एक काम अभी बाकी है वो है पोलिंग बूथ जीतना और एक भी पोलिंग बूथ भाजपा का झंडा झुकने नहीं देना। लेकिन आपका उम्मीदवार इतना भाग्यवान है कि वो कहीं भी रहे यहां का कार्यकर्ता अपने भीतर खुद को उम्मीदवार मानता है। एजेंसी