
बीजापुर। आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए बस्तर क्षेत्र के लोकसभा सदस्य दिनेश कश्यप जी बे मन से पिछले दो दिन से बीजापुर में डेरा डाले हुए हैं। उनका केवल एक ही मकसद है कि किसी तरह से यहां के लोगों को बहला फुसलाकर वोट लेकर चलते बने। लेकिन यहां की जनता अब सब कुछ समझ चुकी है कि कैसे भाजपा के लोग एक झूठ को छुपाने के लिए झूठ पे झूठ बोलते हैं।
उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी, बीजापुर के जगबंधू मांझी ने कही है। उन्होने भाजपा नेताओं से कई सवाल पूंछे हैं। उन्होने कहा कि दिनेश कश्यप जी को ये पहले यह बताना चाहिए कि पिछले 4 साल 11 माह तक वे बीजापुर में क्यों नही आये हैं उनको ये भी बताना चाहिए कि भाजपा हमेशा विकास की बात करती है।
सांसद जी अपने पूरे कार्यकाल की एक उपलब्धि लोगों को गिनाये जिसका लाभ यहां के लोगों को मिला हो। उल्टे केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार और रमन सरकार के राज में आदिवासी समाज सबसे ज्यादा उपेक्षित और प्रताड़ित हुआ है।
भाजपा ये भी बताए कि रोजगार के नाम पर कितने ऐसे आदिवासी जिनको रोजगार मिला है, भाजपा के नेता किसानों के आय दुगना होने का दावा करते हैं जो कि पूरी तरह झूठ और झुमलेबाज के अलावा कुछ भी नही भाजपा की बुनियाद केवल झूठ, झुमलेबाज और समाज को बांटने की राजनीति में लगे हैं। लेकिन अब आदिवासी समाज भाजपा के झूठ झुमलेबाज और बांटने की राजनीति को समझ चुकी है और जनता ने भाजपा को टाटा बाय बाय कर दिया है।